Viral Video of Wife: महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के केस अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन अलवर में ठीक इसके उलट हुआ है, दरअसल यहां यहां पत्नी के द्वारा पति को पीटने का मामला सामने आया है, पत्नी अपने पति की इतना पीटती थी कि वो बचने के लिए घर में भागता फिरता था, एक दिन पति ने छिपके से CCTV कैमरा लगा दिया और सब घटना CCTV में कैद हो गई, इसके बाद क्या हुआ आप वीडियो में देखिए...