गाजियाबाद में थार कार पर ऊपर चढ़कर म्यूजिक बजा के पूरा ट्रैफिक जाम करते नव युवकों का वीडियो वायरल हुआ था. इसके अलावा उन्होंने थार को रोड पर डांसिंग कार बना रखा था जिससे ट्रैफिक अस्त व्यस्त था, पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और कई लोगों को गिरफ्तार किया है पूरा मामला एक शादी से जुड़ा है.