बिग बॉस 18 के लाडले कंटेस्टेंट रहे विवियन डीसेना, शो को जीतने में कामयाब नहीं हो पाए. विवियन को मात देकर शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम की. बिग बॉस 18 फिनाले में विवियन की हार से उनके फैंस काफी नाराज और निराश हैं. इस बीच एक्टर की अपनी पत्नी नौरान अली संग एक वीडियो वायरल हो रही हैं.