इंडोनेशिया ( Indonesia ) के जावा द्वीप पर सेमेरू ज्वालामुखी फट गया, विस्फोट के बाद राख और धुआं चारों तरफ फैल गया. विस्फोट के बाद वहां फंसे दस लोगों को निकाल लिया गया है. पिछले कुछ दिनों से इस ज्वालामुखी से राख और धुआं निकल रहा था. देश के आपदा प्रबंधन एजेंसी (BNPB) ने रविवार को दी. बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों जख्मी हैं. ज्वालामुखी से निकले राख और धूल की परत इतनी मोटी है कि पूरे जावा द्वीप पर दिन में ही रात जैसा नजारा दिखने लगा. कई लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया. देखिए ये वीडियो.