वक्फ संसोधन अधिनियम 2024 के मामले में गुजराज के गोधरा और गांधीनगर के गणेश पंडालो में बैनर लगे हुए हैं. यहां क्यू आर कोड स्कैन कर के वक़्फ़ संसोधन बिल के समर्थन में हिन्दू संगठनों ने मुहिम शुरू की. वीएचपी समेत कई हिन्दू संगठन गणेश पंडालो में बिल के समर्थन में क्यू आर कोड के बैनर लगाकर उसे लोगों से स्कैन करवा रहे हैं.