हिमाचल प्रदेश में मौसम का सितम अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है. वहां लगातार मौसम विभाग अलर्ट जारी कर रहा है. इस खतरे के बीच तबाही की तस्वीरें भी दिख रही हैं. वहां मंडी, कुल्लू, मनाली, शिमला और अन्य हिस्सों में जबरदस्त नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के मुताबिक 60 घंटे से ज्यादा की बारिश में करीब 3000 करोड़ का नुकसान हुआ है.