Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 'औली' में सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall in Auli) शुरू हो गई है. ताजा बर्फबारी औली में ठहरे देश भर के सैलानियों के लिए खुशियां लेकर आई है. ताजा बर्फबारी और ठंड के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं. क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए यहां पहले ही बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद हैं. औली में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. यहां लगातार जमकर बर्फबारी हो रही है. देखें ये वीडियो.