पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक सर्दी के सितम से परेशान हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के लोगों को ठंड एवं शीतलहर से आज (बुधवार), 18 जनवरी 2023 को भी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के साथ ही मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी.