पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर में अब तक आठ लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि 'शुरुआती जानकारी से पता चला है कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी'. 'प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना में मानवीय चूक सामने आई है लेकिन सही जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगी'.