अमेरिकी राजनीति में रंगों का विशेष महत्व है. देश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में से नीला रंग डेमोक्रेटिक को जबकि लाल रंग रिपब्लिकन पार्टी को दर्शाता है. लेकिन अमेरिकी राजनीति में पर्पल रंग का भी अपना स्थान है.