जैसे एनाकोंडा धीरे-धीरे अपने शिकार के चारों तरफ घेरा बनाता है. यहीं रणनीति चीन इस समय ताइवान के खिलाफ अपना रहा है. यह बात ताइवान के नौसैनिक कमांडर तांग हुआ ने भी कही. उन्होंने कहा कि यह एनाकोंडा स्ट्रैटेजी है.