हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला! ये ऊंची-नीची पहाड़ियों से घिरा इलाका है. यहां औरतें, जमीन-घर न बंटने देने के लिए खुद बंट जाती हैं. कई-कई भाइयों के बीच. ये ‘जोड़ीदारां’ प्रथा है. जहां चूल्हा साझा रह सके, इसलिए पत्नी भी साझेदारी में रह जाती है.