यहोवा विटनेस कम्युनिटी ऐसे कई त्योहार भी नहीं मनाती जो, ईसाई धर्म के दूसरे समुदाय काफी जोरशोर से मनाते हैं. जैसे वह मदर्स डे, वेलेंटाइन डे और यहां तक की हैलोवीन भी सेलिब्रेट नहीं करती. यहोवा विटनेस कम्युनिटी क्रिसमस और ईस्टर जैसी ईसाई धर्म से जुड़ी रीतियों पर भी विश्वास नहीं करती. उनका मानना है कि यह रीति-रिवाज मूर्तिपूजक हैं.