रामेश्वरम और श्रीलंका के बीच स्थित कच्चातिवु द्वीप आजकल विवादों में है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस भारतीय द्वीप को कांग्रेस ने सत्तर के दशक में श्रीलंका को दे दिया था. बता दें कि कच्चातिवु की गिनती सबसे नए द्वीपों में होती है जो 14वीं सदी में ज्वालामुखी के विस्फोट से बना था. शुरुआती मध्यकालीन समय में ये द्वीप श्रीलंका के जाफना किंगडम का हिस्सा था.