Land For Job Scam Case: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद चीफ लालू प्रसाद यादव के लिए नई मुसीबत पैदा हो गई है. दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ नया केस दर्ज किया है. ये केस land for job scam यानी रेलवे में नौकरी के बदले प्रॉपर्टी लेने से जुड़ा है,ये मामला उस वक्त का है, जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू यादव के यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में रिश्वत के तौर पर जमीन ली थी.