सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच पिछले 12 दिन से जंग जारी है. इसमें अब तक 400 लोगों की जान जा चुकी है. सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के चलते हजारों भारतीय भी वहां फंसे हैं. भारत सरकार इन्हें निकालने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' चला रही है. इसके तहत 670 भारतीय नागरिकों को सूडान से निकाल लिया गया है.