आगरा की दो चीजें विश्वप्रसिद्ध हैं- पहली ताजमहल और दूसरी यहां का पेठा. दिलचस्प बात यह है कि ताजमहल और आगरा का पेठा, दोनों ही लगभग एक समय से असतित्व में हैं. जी हां, आगरा के पेठे का इतिहास उतना ही पुराना है जितना कि ताजमहल का.