पंजाबी गायक और हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले से संगीत जगत सन्न है. सियासी गलियारों में भी शोर है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुलगते सवालों के बीच हत्याकांड के तार दिल्ली की हाई सिक्योरिटी तिहाड़ जेल से जुड़ रहे हैं. शुरुआती जांच के बाद ये बात सामने आ रही है कि मूसेवाला की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई. तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई विदेश में मौजूद गोल्डी बरार के संपर्क में था जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है.