दिल्ली में हाल ही में वर्चुअल किडनैपिंग का मामला आया है. एक शख्स के पास मैसेज आता है कि उसका भतीजा किडनैप हो गया है और उससे छुड़ाने के लिए पैसे ट्रांसफर करने होंगे. यकीन दिलाने के लिए स्कैमर ने टारगेट को वॉयस नोट भेजा जो उनके भतीजे की आवाज का क्लोन था. आइए जानते हैं वर्चुअल किडनैपिंग क्या है?