उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से बाद से ही सपा में सियासी उथल-पुथल चल रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनके चाचा शिवपाल यादव नाराज चल रहे हैं तो आजम खान खेमे से बागवत की चिंगारी उठने लगी है. ऐसे में सपा विधायक और अन्य नेता रविवार को आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे थे, लेकिन आजम ने उन्हें बैरंग वापस लौटाकर अखिलेश को अपने तेवर से वाकिफ करा दिया है.