WhatsApp, Facebook Messanger और Instagram काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं. इस वजह से स्कैमर्स की नजर भी इन पर रहती है. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, अब Video Call कर यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश की जाती है. यूजर अगर स्कैमर की जाल में फंस जाता है तो उसको काफी ज्यादा नुकसान भी होता है.