WhatsApp के हेड Will Cathcart ने Elon Musk को करारा जवाब दिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर गंभीर आरोप लगाए थे. मस्क ने कहा था कि ये मैसेजिंग ऐप रात में यूजर्स का डेटा ट्रांसफर करता है. कुछ दिन बाद ही WhatsApp के हेड Will Cathcart ने इन आरोपों को नकारा और ये बात कही.