WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और इसके करीब 2 बिलियन यूजर्स हैं. Meta के इस ऐप ने मैसेजिंग के बाद Payment Apps जैसे PhonePe और Google Pay को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है. WhatsApp International Payments का फीचर आ रहा है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म Photo Edit AI फीचर और क्रॉस प्लेटफॉर्म चैटिंग फीचर पर भी काम कर रहा है.