भारत में पहली बार चुनाव आयोग ने साल 1977 में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को EVM बनाने का टास्क दिया था. 1979 में ECIL ने EVM का प्रोटोटाइप पेश किया, जिसे 6 अगस्त 1980 को चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को दिखाया. मई 1982 में पहली बार केरल में विधानसभा चुनाव EVM से कराए गए.