मथुरा में शहीद बबलू सिंह को सेना ने सम्मानित किया. शहीद के सम्मान में उनकी स्मारक के साथ T55 टैंक रखा गया. कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में उन्होंने चार आतंकियों को ढेर किया था. इस दौरान वो एक घायल सैनिक को कंधे पर रखकर ला रहे थे. तभी पीछे से एक आतंकी ने उन्हें गोली मार दी थी.