एक शख्स स्कूटी से पेट्रोल पंप पर पहुंचा, स्कूटी के ऊपर बुलेट की टंकी थी. उसने पेट्रोल पंप वाले से कहा कि इस टंकी में पेट्रोल डाल दो, शख्स ने कहा कि रास्ते में मेरी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया था. इस वजह से मैंने अपनी टंकी खोलवा ली और अब इसमें तेल डलवाने के बाद फिर से टंकी लगवाऊंगा और फिर गाड़ी चलाऊंगा, अब शख्स ने आजतक से बात की सुनिए..