व्हाइट हाउस ने एलन मस्क की DOGE से विदाई की चल रहे खबरों पर रिएक्शन दिया है. व्हाइट हाउस उस रिपोर्ट को कचरा बताया है, जिसमें दावा किया गया था कि एलन मस्क जल्द ही DOGE एडमिनिस्ट्रेटर के पद से हट जाएंगे.