महाराष्ट्र में पुणे जिले के इंदापुर के सराफवाड़ी गांव में किसान भारत लालगे ने सफेद जामुन की फसल उगाई है. इससे पहले सफेद जामुन के पेड़ ओडिशा में दिखाई देते थे. लेकिन भारत ने नए रंग के फल का स्वाद अब महाराष्ट्र समेत दूसरे इलाके के लोगों को भी चखने को दे दिया है, ये फल पुणे के फल मार्केट में 450 रुपए प्रति किलो के दाम में मिल रहे हैं.