गुजरात में अपने ही कर्मचारी को सैलरी मांगने पर पीटने वाली और उसने मुंह में सैंडिल डालने वाली बिजनेसवूमन विभूति पटेल उर्फ रानीबा फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. लेकिन अब उसके कई ऐसे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख यूजर कह रहे हैं कि ये बिजनेसवूमन है या लेडी डॉन.