विराट कोहली सहित दुनिया के टॉप एथलीट्स एक खास तरह का फिटनेस बैंड पहनते हैं. ये WHOOP 4.0 है जिसका हमने Exclusive रिव्यू किया है. भारत में ये बैंड ODI World Cup के दौरान वायरल हुआ था. मैच के दौरान विराट सहित कई प्लेयर्स इसे पहने हुए नजर आए. WHOOP 4.0 आम फिटनेस बैंड से काफी अलग है. दो हफ्ते तक लगातार पहनने के बाद आपके लिए रिव्यू लेकर आए हैं.