चमगादड़ के पंख पक्षियों की तरह मजबूत नहीं होते इसलिए उन्हें जमीन से टेकऑफ करने में परेशानी होती है. और वे इतनी तेजी से भी नहीं दौड़ सकते कि वे उड़ान की स्पीड बढ़ा सकें. हवा में उल्टा लटककर सोने की वजह से चमगादड़ को उड़ने में आसानी होती है. वे ऊंचे स्थान पर चढ़ने के लिए अपने सामने के पंजों का इस्तेमाल करते हैं और उड़ान भरते हैं.