बड़े विमानों में करीब 5000 गैलन फ्यूल होता है. यानी तीन हाथियों के वजन के बराबर. अगर टेकऑफ के ठीक बाद इमरजेंसी लैंडिंग की स्थिति बनती है तो पायलट को तत्काल प्लेन का वजन कम करना होता है. इसलिए फ्यूल डंप किया जाता है. जिसे विमानन की भाषा में फ्यूल जेटिसन कहते हैं.