राफेल और यूरोफाइटर टाइफून पहले ही कॉम्पीटिशन में बने हैं. इस बीच अमेरिकी कंपनी बोईंग ने अपना ऑफर दिया है. बोईंग ने कहा कि हमसे नया F-15EX फाइटर जेट लीजिए. कम कीमत पर ज्यादा ताकतवर फाइटर जेट मिलेगा. साथ ही भारतीय वायुसेना इसमें अपने हथियार लगा सकती है. हमारे हथियारों को लगाने की बाध्यता नहीं होगी.