लिस ट्रस यूके की नई प्रधानमंत्री बन गई हैं. उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को चुनाव में हरा दिया है. कंजर्वेटिव पार्टी की नई नेता लिस ट्रस को चुनाव में 81 हजार 326 वोट मिले, जबकि ऋषि सुनक के खाते में सिर्फ 60 हजार 399 वोट आए. ऋषि सुनक पहले चुनाव में जीत के मजबूत दावेदार थे, लेकिन धीरे-धीरे उनका असर फीका पड़ता चला गया.