म्यांमार में लगभग 90 फीसदी आबादी बौद्ध है. उन पर गैलप ने एक सर्वे किया है. चैरिटीज एड फाउंडेशन ने इसके आधार पर एक रिपोर्ट जारी की. इसमें माना गया कि म्यांमार के रहने वाले लोग आमतौर पर दान में भरोसा करते हैं. जबकि यहां बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे जी रही है. दरअसल, इसकी बड़ी वजह है म्यांमार के लोगों की धार्मिक प्रैक्टिस.