पीड़ित डब्बू गुप्ता ने थाने में दी तहरीर में पुलिस को बताया कि शनिवार उसकी पत्नी पूनम देर रात करीब साढ़े 12 बजे घर पहुंची. मैंने बस इतना पूछा कि इतनी रात में कहां से आ रही हो. इस बात पर वह भड़क गई. वह बाथरूम से एसिड लेकर आई और मुझ पर फेंक दिया.