प्रशांत महासागर के दिन ज्यादा नहीं बचे हैं. यह सागर खत्म होने वाला है. धरती के सभी टेक्टोनिक प्लेट्स नजदीक आ रहे हैं. ये आपस में फिर से टकराने वाले हैं. मिलने वाले हैं. यानी नया सुपरकॉन्टीनेंट (Supercontinent) बनने वाला है.