आज की रात साल की सबसे लंबी रात है. दिन सबसे छोटा था. क्योंकि अब शुरू होगी भयानक वाली सर्दी. इसे कहते हैं Winter Solstice. ठंड इसलिए ज्यादा होगी क्योंकि उत्तरी गोलार्द्ध में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. जानिए क्या होता है ये विंटर सोल्सटिस... और इससे मौसम पर कितना असर पड़ने वाला है.