महिला FIFA वर्ल्ड में 30 जुलाई को मोरक्को और साउथ कोरिया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ..मैच में मोरक्को ने 1-0 से जीत दर्ज की. इस मैच में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जो वायरल हो रहा है. मोरक्को की डिफेंडर नुहैला बेन्जिना इस मैच में हिजाब पहनकर मैदान में उतरी थीं और रिकॉर्ड बना दिया.