दुनिया के ज्यादातर जीवों में दिल होता है. लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने सबसे पुराना दिल खोज लिया है. यह एक जीवाश्म है. लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित है. यह दिल एक रीढ़ की हड्डी वाले जीव का है. जब वैज्ञानिकों ने इसकी 3D स्कैनिंग की तो दिल के अंदर के अंगों की स्थिति को देख हैरान रह गए. अब यह दिल काम नहीं करता लेकिन इसका हर हिस्सा एक दूसरे से जुड़ा हुआ था. आइए समझते हैं कि यह दिल किस जीव का था और उसकी उम्र कितनी है?