बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के रेसलिंग फेडरेशन का अध्यक्ष बनने के बाद कुश्ती छोड़ने का ऐलान करने वालीं साक्षी मलिक क्या कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा से चुनाव लड़ने जा रही हैं.जब साक्षी से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर बेबाकी से अपनी राय जाहिर की.चुनाव लड़ने के सवाल पर साक्षी मलिक ने कहा कि उन्होंने अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है.वो इस समय दुख में हैं और उन्हें इससे निकलने के लिए थोड़ा समय चाहिए.