भारतीय कुश्ती चर्चा में है. कारण हैं सैकड़ों जूनियर पहलवान. जो बुधवार को बसों में भरकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से जंतर-मंतर पहुंच गए. उनके करियर का एक साल बर्बाद होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. और उनकी इस स्थिति के लिए सीनियर पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को दोषी ठहराया.