इस साल की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. खासकर ChatGPT के पापुलर होने के बाद से तमाम कंपनियां अपने-अपने AI मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं. इस क्रम में Elon Musk ने अपना AI लॉन्च किया है, जिसका नाम Grok AI है. Grok AI काफी दिनों से चर्चा में है, लेकिन अब ये भारत में उपलब्ध हो गया.