यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर आने के बाद से ही इसके लिए सॉलिड माहौल बनता नजर आ रहा था. एक ऐतिहासिक राजनीतिक फैसले को बेहतरीन सिनेमेटिक अंदाज में पर्दे पर लेकर आई 'आर्टिकल 370' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई.