गौतम (Gautam) नाम के एक लड़के ने ट्विटर पर अपनी इलेक्ट्रिक जीप का वीडियो शेयर कर महिंद्रा को टैग किया और उनसे नौकरी (Job) की मांग की. इस लड़के ने ऐसी जीप बनाई जिसके आगे और पीछे के पहियों को अलग-अलग कंट्रोल किया जा सकता है. लड़के के नौकरी मांगने वाली बात पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने जो जवाब दिया, वो वाकई में लाजवाब है.