सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जूकीपर बेबी पांडा को दूध पिलाते दिख रही है. बोतल से दूध पिलाने का ये अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. पांडा का छोटा सा बच्चा जूकीपर के गोदी में बड़े आराम से लेता है और इंसान के बच्चे की तरह दूध पी रहा है. उसके बगल में ही एक और पांडा है जो किसी छोटे बच्चे की तरह जूकीपर से चिपका हुआ है लेकिन शैतानी भी कर रहा है. ये वीडियो देख कर कई इंटरनेट यूजर्स को मां की याद. लोगों को ये क्यूट वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. बता दें की दुनिया के सबसे क्यूट जानवरों में से एक पांडा को जल्द ही खत्म होने वाली प्रजाति की श्रेणी में रखा गया है. इसलिए इन्हे बचाने की कोशिशें की जा रही हैं.