scorecardresearch
 

CWG हॉकी: आखिरी सेकेंड्स का रोमांच, इन गलतियों से PAK से मैच ड्रॉ

पिछले लंबे समय से भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से नहीं हारा है. इस मुकाबले में भी भारत की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन आखिर के कुछ सेकेंड में भारतीय फैंस के अरमानों पर पानी फिर गया.

Advertisement
X
भारत बनाम पाकिस्तान
भारत बनाम पाकिस्तान

Advertisement

गोल्ड कोस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले से ही तय था कि यह 'हाई वोल्टेज' मुकाबला रोमांच की सभी हदें पार कर जाएगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही. पिछले लंबे समय से भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से नहीं हारा है. इस मुकाबले में भी भारत की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन आखिर के कुछ सेकेंड में भारतीय फैंस के अरमानों पर पानी फिर गया, मुकबला 2-2 से बराबर रहा.

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने तक भारतीय हॉकी टीम 2-1 से आगे थी और उसकी जीत सामने दिख रही थी. 15 मिनट का खेल बचा था. माना जा रहा था कि पाकिस्तानी टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी. इस दौरान लेफ्ट विंग से पाक टीम ने ताबड़तोड़ दो हमले किए. एक बार तो अली शान गोल के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन मौका चूक गए. भारतीय टीम के डिफेंडर अलर्ट हो गए.

रेफरल का फायदा पाकिस्तान ने उठाया

Advertisement

भारत ने फिर से पाकिस्तान पर जवाबी हमला किया. ललित उपाध्याय राइट विंग की तरफ से आगे बढ़े और कप्तान मनप्रीत की ओर गेंद बढ़ाई, लेकिन वो उस पास को सही तरह से कलेक्ट नहीं कर सके. इसके बाद गेंद पाकिस्तानी खिलाड़ी के कब्जे आ गई. उसने जवाबी हमला किया, लेकिन गोलकीपर श्रीजेश ने मुस्तैदी दिखाई. गेंद गुरिंदर के पैर में लगी. पाकिस्तान ने रेफरल लिया. जिससे पाक को पेनल्टी कॉर्नर मिला. एक बार फिर श्रीजेश ने इसका बचाव किया, लेकिन इस बार फिर गेंद कोठाजीत के पैर में लगी. पाकिस्तान ने फिर रेफरल लिया. पाकिस्तान को फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला, यह भी नाकाम रहा और गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई.

अंतिम क्षणों में पाकिस्तान ने पूरा जोर लगाया. भारत के डी में इरफान जूनियर को गुरिंदर ने रोका. पाकिस्तान ने पेनल्टी कॉर्नर मांगा. आखिर के कुछ सेकेंड बचे थे पाकिस्तान ने रेफरल लिया. और इस बार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में पाकिस्तान ने कोई चूक नहीं की.

Advertisement
Advertisement