scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में मचेगा घमासान, हॉकी के मैदान में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का एक अलग इतिहास रहा है. यह सिर्फ मैच नहीं, बल्कि यहां दोनों देशों के प्रशंसकों की भावनाओं का प्रदर्शन होता है.

Advertisement
X
भारत बनाम पाकिस्तान
भारत बनाम पाकिस्तान

Advertisement

इस मुकाबले का इंतजार दुनियाभर के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन यानी शनिवार को भारत और पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों चिर प्रतिद्वंदी देशों के बीच मुकाबाला बेहद कड़ा होने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें रोमांच पूरे चरम पर होगा. भारतीय हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान का आगाज शाही अंदाज में करना चाहेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से होगा.

भारत और पाकिस्तान आमने-सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का एक अलग इतिहास रहा है. यह सिर्फ मैच नहीं, बल्कि यहां दोनों देशों के प्रशंसकों की भावनाओं का प्रदर्शन होता है. भारतीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मेरे मार्गदर्शन में खेले गए पहले मैच की शुरुआत से पहले मैंने टीम को संबोधित किया था कि यह आम मैचों की तरह ही एक मैच है, लेकिन जब मैंने इसका पहला हाफ देखा, तो मुझे साफ समझ में आ गया कि टीम के खिलाड़ियों ने मुझसे झूठ बोला. भारतीय खिलाड़ी आम मैचों से बिलकुल अलग खेल रहे थे.'

Advertisement

हमारे लिए यह सिर्फ एक मैच है-मोहम्मद तौसीक

पाकिस्तान के मिडफील्डर मोहम्मद अरशद, जिन्हें आमतौर पर मोहम्मद तौसीक के नाम से जाना जाता है, उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हॉकी मैच उनके प्रशंसकों के लिए एक मैच से ज्यादा मायने रखता. तौसीक ने कहा, 'दोनों टीमों के खिलाड़ी ये चाहते हैं कि उनकी टीम जीते. एक खिलाड़ी के तौर पर हम पिच पर शांत रहते हैं, लेकिन कभी-कभी हम भी इन्हीं भावनाओं में बह जाते हैं.'

लय बनाए रखने के लिए जीत जरूरी- मनप्रीत

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच के बारे में भारतीय टीम के 25 वर्षीय कप्तान मनप्रीत सिह ने कहा, 'जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना हमेशा से जरूरी रहा है, क्योंकि यह आगे बढ़ने के लिए सही लय बनाए रखता है. गोल्ड कोस्ट में पहुंचने के बाद हमने अच्छे अभ्यास सत्र किए हैं.'

हर छोटी बड़ी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है- मरेन

मरेन ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में वह मैच दर मैच आगे बढ़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. इसका साफ मतलब यह है कि टीम छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देते हुए अपनी लय को बनाएगी. टीम ने दक्षिण अफ्रीका और कनाडा के साथ अभ्यास मैच खेले. हर मैच अच्छा था और अच्छी रणनीति के साथ खेला गया.

Advertisement
Advertisement