2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीटों से सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद 2014 ग्लास्गो खेलों में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो न सका. ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों में भारत कुल 64 पदक हासिल कर पाया. जिसमें 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. गोल्ड कोस्ट में भारतीय एथलीटों ने ग्लास्गों में खराब प्रदर्शन की भरपाई करने की पूरी कोशिश की. 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने कुल 66 पदक जीते. जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर 20 ब्रॉन्ज मेडल रहे.
2018 : गोल्डकोस्ट में भारत को किस खेल में कितने पदक
(26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज: 66 पदक )
1. निशानेबाजी: 7 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज, कुल 16
2. कुश्ती: 5 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, कुल 12
3. भारोत्तोलन : 5 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज, कुल 9
4. मुक्केबाजी: 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 9
5. टेबल टेनिस : 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 8
6. बैडमिंटन : 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 6
7. एथलेटिक्स: 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 3
8. स्क्वैश : 0 गोल्ड, 2 सिल्वर, 0 ब्रॉन्ज, कुल 2
9. पैरा पवरलिफ्टिंग : 0 गोल्ड, 0 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 1
2014 : ग्लास्गो में भारत को किस खेल में कितने पदक
(15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज: 64 पदक )
1.कुश्ती : 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज, कुल 13
2.शूटिंग : 4 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, कुल 17
3.वेटलिफ्टिंग : 3 गोल्ड, 5 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज, कुल 14
4.बैडमिंटन : 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज, कुल 4
5.एथलेटिक्स : 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 3
6.स्क्वैश : 1 गोल्ड, 0 सिल्वर, 0 ब्रॉन्ज, कुल 1
7.बॉक्सिंग : 0 गोल्ड, 4 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज कुल 5
8.जूडो : 0 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज, कुल 4
9.हॉकी : 0 गोल्ड, 1 सिल्वर, 0 ब्रॉन्ज, कुल 1
10.टेबल टेनिस : 0 गोल्ड, 1 सिल्वर, 0 ब्रॉन्ज, कुल 1
11.जिम्नास्टिक : 0 गोल्ड, 0 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 1
कॉमनवेल्थ खेलों के इतिहास में 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीटों ने सबसे ज्यादा मेडल जीते थे. भारत की झोली में कुल 101 पदक आए थे. जिसमें 38 गोल्ड, 27 सिल्वर, 36 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.2010: दिल्ली में भारत को किस खेल में कितने पदक
(38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज: 101 पदक )
1.शूटिंग : 14 गोल्ड, 11 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज, कुल 30
2.कुश्ती : 10 गोल्ड, 5 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, कुल 19
3.आर्चरी : 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, कुल 8
4. बॉक्सिंग : 3 गोल्ड, 0 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, कुल 7
4. एथलेटिक्स : 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज, कुल 12
5.वेटलिफ्टिंग : 2 गोल्ड, 2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, कुल 8
6.बैडमिंटन : 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 4
7.टेबल टेनिस : 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 5
8.टेनिस : 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज, कुल 4
9.जिम्नास्टिग : 0 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 2
10.हॉकी : 0 गोल्ड, 1 सिल्वर, 0 ब्रॉन्ज, कुल 1
11.स्वीमिंग : 0 गोल्ड, 0 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, कुल 1
2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा 17 पदक भारत को शूटिगं में मिले थे. इसके बाद कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए थे.