भारत के मोहम्मद अनस राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में आज यहां राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के बावजूद मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहे. अनस ने 45.31 सेकेंड के समय के साथ 45.32 सेकेंड के अपने ही पिछले रिकॉर्ड में मामूली सुधार किया, जो उन्होंने पिछले साल दिल्ली में इंडियन ग्रां प्री के दौरान बनाया था.
1958 में दिग्गज धावक मिल्खा सिंह के बाद पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों की 400 मीटर दौड़ के फाइनल में कोई भारतीय धावक हिस्सा ले रहा था. अनस का प्रयास हलांकि पदक के लिए पर्याप्त नहीं था और वह कांस्य पदक जीतने वाले जमैका के जेवन फ्रांसिस (45 .11 सेकेंड ) से 0.2 सेकेंड पीछे रहे. बोत्सवाना के इसाक मकवाला (44 .35 सेकेंड ) और बाबोलोकी थेबे (45 .09 सेकेंड ) ने क्रमश : स्वर्ण और रजत पदक जीता.